INM vs WIM Dream11 Prediction, IML T20 Final: सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Sun, Mar 16 2025 10:22 IST
INM vs WIM Dream11 Prediction

India Masters vs West Indies Masters Dream11 Prediction, International Masters League T20: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल रविवार, 16 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबलें में आप लेंडल सिमंस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई बैटर गज़ब की फॉर्म में है और अब तक टूर्नामेंट में 5 इनिंग खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए 98 की औसत से 294 रन ठोक चुका है। आपको बता दें कि वो इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, वो आपको बॉलिंग करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ 2 ओवर गेंदबाज़ी की थी और एक विकेट भी झटका था। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ड्वेन स्मिथ या सचिन तेंदुलकर का चुनाव कर सकते हो।

INM vs WIM: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 16 मार्च 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

INM vs WIM, Pitch Report

ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जहां अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। गौरतलब है कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 174 रन है।

ये भी जान लीजिए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं जिसमें से दो रन डिफेंड करते हुए और दो रन चेज करने वाली टीम ने जीता है। ये एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है जहां आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच टक्कर हुई थी। इस मैच में 40 ओवर में कुल 419 रन और 10 विकेट गिरे थे।

INM vs WIM: Where to Watch?

इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Colors Cineplex (SD & HD) और Colors Cineplex पर देख पाएंगे। वहीं आप JioHotstar app पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।

INM vs WIM, Dream11 Team

विकेटकीपर - विलियम पर्किन्स
बल्लेबाज - सचिन तेंदुलकर, लेंडल सिमंस (कप्तान), ब्रायन लारा
ऑलराउंडर - युवराज सिंह, इरफान पठान, ड्वेन स्मिथ (उपकप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, एशले नर्स, पवन नेगी
गेंदबाज - शाहबाज़ नदीम/रवि रामपॉल।

India Masters vs West Indies Masters Probable Playing XI

India Masters Probable Playing XI: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, पवन नेगी, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।

West Indies Masters Probable Playing XI: ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), एशले नर्स, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।

INM vs WIM Dream11 Prediction, INM vs WIM, INM vs WIM Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, International Masters League T20, INM vs WIM Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, India Masters vs West Indies Masters

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें