19 अगस्त। कप्तान विराट कोहली (97) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में ला दिया। कप्तान का उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (81) ने बखूबी साथ दिया। स्कोरकार्ड
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारत पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 307 रनों के साथ करने में सफल रहा।
आखिरी समय में ऋषभ पंत ने अपनी 22 रन की छोटी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया। पंत ने अपने टेस्ट करियर में रनों का आगाज छक्का जमाकर किया।
ऐसे में महान सचिन तेंदुलकर ने ट्विट कर भारतीय बल्लेबाजों की काफी सराहरना की है और साथ ही पंत के लिए लिखा है कि सकारात्मक बल्लेबाजी कर दूसरे दिन भारत को शानदार प्लेटफॉर्म प्रदान करें।
गौरतलब है कि पंत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है।