Temba Bavuma: जिनकी कप्तानी में अभी तक हारा नहीं है है साउथ अफ्रीका, कप्तान बनने का खास रिकॉर्ड है इनके नाम दर्ज
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में पहली पारी में दबाव की स्थिति में संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 36 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है औऱ बावुमा ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज, दोनों ही रोल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया। आइए जानते हैं हैं बावुमा से जुड़ी खास बातें।
- बावुमा साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले एकमात्र अश्वेत अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।
- बावुमा साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में साउथ अफ़्रीका के एकमात्र स्थायी रूप से नियुक्त अश्वेत कप्तान हैं। उन्हें जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। उसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी का कमाल दिखाया।
- बावुमा साउथ अफ्रीका के उन 2 क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर शतक जड़ने का कारनामा किया है। बावुमा ने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में 123 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी।
- बावुमा ने तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची। बावुमा का टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका टेस्ट में एक भी मैच नहीं हारा है। उनकी कप्तानी में टेस्ट में जीत प्रतिशत 88.88% रहा है। उन्होंने नौ मैचों में से आठ जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।