BREAKING NEWS: सर रविंद्र जडेजा इस मुकाबले से करेंगे IPL 2017 में वापसी

Updated: Mon, Apr 10 2017 00:52 IST

10 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त मिलने के बाद गुजरात लायंस के लिए आईपीएल 10 में एक अच्छी खबर आई है। टीम के ऑलराउंडर और अहम खिलाड़ी रविंद्र जडेजा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ होने वाले मैच में गुजरात की टीम में वापसी करेंगे। 

गौरतलब है कि भारत के टेस्ट होम सीजन में लगातार 13 टेस्ट मैच खेलने के बाद बीसीआई की मेडिकल टीम ने जडेजा को आराम करने की सलाह दी थी। इस कारण वह गुजरात के लिए केकेआऱ और हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गुजरात के हेड कोच ब्रैड हॉज ने इंटरव्यू के दौरान जडेजा की वापसी की पुष्टि की। हालांकि दूसरे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अभी वापसी करने में अभी और समय लगेगा, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं।

ब्रैड हॉज ने कहा कि “ मैं ब्रावो के बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कह सकता लेकिन जडेजा अगले मैच से टीम में वापसी कर रहे हैं। जडेजा के नाम होने से टीम को जरूर नुकसान हुआ है। वह ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी जगह कोई औऱ नहीं ले सकता। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों करते हैं। हमें उम्मीद है की जडेजा की वापसी से काफी फर्क पड़ सकता है।“

गुजरात लायंस अपना अगला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 14 अप्रैल को खेलेगी। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें