जानिए कैसा रहा था आईपीएल 2017 में हर एक टीम का परफॉर्मेंस

Updated: Tue, Mar 27 2018 16:06 IST
आईपीएल 2018 ()

आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है। ऐसे में फैन्स आईपीएल 2018 का बेसर्बा से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आईए जानते हैं आईपीएल 2017 में टीमों का परफॉरमेंस कैसा रहा था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2017)

साल 2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बेहद ही खराब रहा था। आईपीएल 2017 के शुरूआत में सभी को उम्मीद थी कि कोहली की कप्तानी और गेल, डीविलियर्स से सजी टीम कुछ कमाल करेगी लेकिन ऐसा हो ना सका।

आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केवल 3 मैच ही जीत सकी और टूर्नामेंट के आखिरी पायदान पर रही थी। आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात लॉयंस

आईपीएल 2017 में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम का हाल भी बेहद ही औसत रहा था। अपने खेले 14 मैच में गुजरात लॉयंस की टीम केवल 4 मैच ही जीत सकी थी।

इसके अलावा 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके कराण गुजरात लॉयंस की टीम 7वें नंबर पर रही थी।

दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का परफॉर्मेंस कई सालों से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में आईपीएल 2017 में एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम फ्लॉप रही।

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल 2017 में 6 मैचों में जीत हासिल करी तो वहीं 8 मैचों हार का सामना करना पड़ा था।

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2017 में ग्लैन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। हालांकि आईपीएल 2017 के शुरूआत में ऐसा लगा था कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टॉप 4 में जगह बनानें में सफल रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल 2017 में 7 मैच में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर की टीम आईपीएल 2017 में टॉप 4 में जगह बनानें में सफल रही थी। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम को आईपीएल 2017 में 8 मैच में जीत मिली तो वहीं 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआऱ की टीम को क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके कारण केकेआऱ की टीम का फाइनल खेलने का सपना धरा का धरा रह गया। क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस की टीम ने केकेआर को 6 विकेट से पराजित कर दिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2017 के लीग मैचों में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए टॉप 4 में जगह बनानें में सफल रही। एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एलिमिनेटर मैच में बारिश के कारण केकेआर की टीम को फायदा हुआ। इस मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में बारिश आ गई जिसके बाद केकेआर को 6 ओवर में 48 रन का नया लक्ष्य दिया गया जिसके केकेआर की टीम ने 5.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2017 में कमाल करते हुए खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। आईपीएल लीग मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 मैच में 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करनी पड़ी थी। आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मुंबई इंडियंस की टीम से एक रन से हार का सामना करने पड़ा था।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरूआत से ही एक चैंपियन की तरह खेली और 14 मैच में 10 मैच में जीत हासिल कर सीधे टॉप 4 में जगह बनानें में सफल रही। ऐसे में सभी को लग गया था कि मुंबई इंडियंस की टीम ही विजेता बनेगी लेकिन क्वालीफाइंग राउंड में मुंबई इंडियंस की टीम को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि क्वालीफायर 2 में केकेआर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करी थी। फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2017 का खिताब पुणे सुपरजाइंट्स की टीम को हराकर जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें