राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगा एक और बड़ा झटका, धमाकेदार बल्लेबाज नहीं आ पा रहा भारत
3 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां स्टीव स्मिथ बॉल टैंपरिंग के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं तो वहीं खबर आई है कि विस्फोटक खिलाड़ी डी अर्सी शॉर्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ कुछ दिनों की देरी के बाद जुड़ेगें।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रिपोर्ट्स की मानें तो डी अर्सी शॉर्ट के पास पार्टपोर्ट पहुंचने में काफी देरी हो रही है। खबर है कि डी आर्की शॉर्ट के भारत आने से पहले ही उनका पासपोर्ट गुम हो चुका है। ऐसे में अब डी अर्सी शॉर्ट एक हफ्ते के बाद भारत आएगें।
डी अर्सी शॉर्ट ने दूसरे पासपोर्ट का आवेदन दे दिया है और अभी तक उनका दूसरा पासपोर्ट बनकर नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि डी अर्सी शॉर्ट टी- 20 फॉर्मट के उभरते हुए खिलाड़ी हैं।
बिग बैश लीग 2017-18 में डी अर्सी शॉर्ट ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था और 10 मैचों 504 रन बनाए थे।
आईपीएल 2018 के ऑक्शन में डी अर्सी शॉर्ट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 करोड़ रूपये में खरीदा था। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ की जगह पर हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल कर लिया गया है।
राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच आईपीएल 2018 में 9 अप्रैल को है। अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ मुकाबला करेगें।