13 मई। नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में जहां युवा खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है तो वहीं भारतीय क्रिकेट में एक नए ऑलराउंडर की भी खोज आईपीएल 2018 में खोज हो गई है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें
यह ऑलराउंडर आने वाले समय में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर को पछाड़ कर टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकता है।
इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा भारतीय ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे थे। ये खिलाड़ी अपने टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस टीम को जीत दिलाने का काम करते हैं।
आगे जानिए कौन है वो ऑलराउंडर खिलाड़ी जो हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की कर सकता है छुट्टी►
इस आईपीएल में भारतीय क्रिकेट को एक खास ऑलराउंडर मिला है जिसका नाम कृष्णाप्पा गौतम है। जिन्होंने इस आईपीएल में अपने ऑलराउँड परफॉर्मेंस से हर किसी को चकित कर दिया है।
कृष्णाप्पा गौतम ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की बल्लेबीजी के अलावा गेंदबाजी भी की है। आपको याद हो कि इसी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में और सीएसके के खिलाफ मैच में छोटी मगर तेज तर्राक पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिलाने का काम किया था।
कृष्णाप्पा गौतम ने हालांकि 10 मैच में केवल 100 रन बनाए हैं लेकिन स्ट्राइक रेट 213 के आस- पास है जो इस बात को दर्शाता है कि आखिरी समय में कृष्णाप्पा गौतम ने किस तरह की बल्लेबाजी की है।
गेंदबाजी के दौरान कृष्णाप्पा गौतम पॉवर प्ले के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं जो किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल पड़ाव होता है। इस आईपीएल में अबतक कृष्णाप्पा गौतम ने 8 विकेट चटका लिए हैं।
कृष्णाप्पा गौतम ने इस खास परफॉर्मेंस से ये साबित कर दिया है कि ऑलराउंडर के तौर पर वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।