IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को सलाहकर बनाया

Updated: Thu, Mar 14 2019 15:06 IST
Twitter

नई दिल्ली, 14 मार्च | दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टीम का सलाहकार नियुक्त किया है।

गांगुली एक सलाहकार के रूप में टीम के मुख्य कोच रिकी पॉटिंग के साथ काम करेंगे और दिल्ली को टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में मदद करेंगे। 

इस मौका पर 46 वर्षीय गांगुली ने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं कई वर्षो से जिंदल और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को जानता हूं और उनसे जुड़कर उत्साहित हूं।"

गांगुली ने कहा, "मैं खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें