IPL 2019 Match 45 भविष्यवाणी: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए कौन सी टीम जीतेगी ?
जयपुर, 27 अप्रैल | राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं।
इस मैच में हालांकि राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रावना हो गए हैं। हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।
हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें 4 मैच राजस्थान की टीम को जीत मिली है तो वहीं 6 मैच में हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी रहा है।
जयपुर में दोनों टीमों के बीच 2 मैच एक मैच में राजस्थान और एक मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है।
किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
RR के लिए सर्वाधिक रन: 308 (अजिंक्य रहाणे)
SRH के लिए सर्वाधिक रन: 152 (डेविड वार्नर)
RR के लिए सर्वाधिक विकेट: 4 (धवन कुलकर्णी)
SRH के सर्वाधिक विकेट: 9 (भुवनेश्वर कुमार)
संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (c), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी / रिद्धिमान साहा (wk), दीपक हुड्डा / यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा / सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स
अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (wk), स्टीव स्मिथ (c), एश्टन टर्नर, रियान पराग, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, ओसियन थॉमस / ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट
लाइव मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच को टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।
कहां होगा मैच
सवाई मानसिंह स्टेडियम ( जयपुर)
भविष्यवाणी आगे क्लिक करके देखें►
भविष्यवाणी
आपको बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले 5 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने चेस किया है। यानि टॉस एक बार फिर अहम होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करने का फैसला करने वाली है। एक तरफ जहां राजस्थान की टीम पिछले मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं अपने पिछले मैच में हैदराबाद को सीएसके के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था। एक तरफ जहां राजस्थान के दिग्गज बेन स्टोक्स, जॉस बटलर और जोफ्रा ऑर्चर वापस स्वदेश लौट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम से जॉनी बेयरस्टो भी वापस जा चूके हैं।
यानि हैदाराबाद की टीम के पास वॉर्नर अभी भी मौजूद हैं जो एक्स फैक्टर हैं। घर पर खेलने बाद भी मैच में हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी है।
राजस्थान रॉयल्स (38 फीसदी)
सनराइजर्स हैदराबाद (62 फीसदी)