विराट कोहली की RCB ने आईपीएल 2019 के लिए इसे बनाया सहायक कोच, नाम चौंकाने वाला है

Updated: Wed, Feb 13 2019 14:24 IST
Twitter

13 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल का सीजन शुरू होगा। ऐसे में आईपीएल 2019 को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एक बड़ा फैसला किया है।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2019 के लिए सहायक कोच के रूप में मिथुन मन्हास को शामिल किया है। गौरतलब है कि आरसीबी की टीम के मुख्य कोच इस बार गैरी किर्स्टन हैं तो वहीं गेंदबाजी कोच की भूमिका आशिष नेहरा निभाने वाले हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक आरसीबी की टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस बार आरसीबी टीम मैनेजमेंट हर हाल में आईपीएल का खिताब जीतने के लिए एक से बढ़कर एक रणनीति बनानें की कोशिश में हैं।

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का आयोजन मार्च में होने की उम्मीद है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिथुन मन्हास चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। मिथुन मन्हास ने दिल्ली की रणजी टीम की कोचिंग के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें