IPL 12: ऐसे 3 परफेक्ट तेज गेंदबाज जो CSK की टीम में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो सकते हैं

Updated: Sat, Mar 30 2019 12:16 IST
Twitter

30 मार्च,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के डेविड विली आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी वाइफ के साथ घर में रूकने का ही फैसला किया है। 

इससे पहले खबर थी की वह बीच आईपीएल में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने अचानक अपना नाम इस आईपीएल सीजन से नाम लेने का फैसला किया है। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 3 गेंदबाज जो डेविड विली की रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके की टीम में शामिल हो सकते हैं।

 

डैनियल क्रिश्चियन

इंग्लैंड तेज गेंदबाज डैनियल क्रिश्चियन सीएसके कि लिए डेविड विली के बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग में डैनियल क्रिश्चियन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है और साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया है।

गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी दोनों में डैनियल क्रिश्चियन सीएसके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में डैनियल क्रिश्चियन ने अबतक कुल 214 विकेट चटका चुके हैं।

 

मैट हैनरी
मैच हैनरी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं जो 140 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने में माहिर हैं।  मैट हैनरी अपनी गेंदबाजी के दौरन गेंद को स्विंग कराने में भी माहिर हैं। ऐसे में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर मैट हैनरी एक अच्छे विकल्प हैं।

मैट हैनरी ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2 आईपीएल मैच खेले हैं वहीं आईपीएल में मैट हैनरी सीएसके की टीम का भी हिस्सा र हे हैं। 41 वनडे में मैट हैनरी ने 78 विकेट चटका चूके हैं और वहीं 75 टी-20 इंटरनेशनल में 74 विकेट लेने में सफल हो गए हैं।

 

मर्चेंट डी लैंगे
साउथ अफ्रीकन मर्चेंट डी लैंगे अपनी गेंदबाजी के दौरान रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। मर्चेंट डी लैंगे 145 kph रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। आपको बता दें कि 145 kph आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए खेल चुके हैं।

मर्चेंट डी लैंगे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से उम्मीद जगाई है। मर्चेंट डी लैंगे ने हाल ही में खेले गए मोमेंटम वन-डे कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और 8 मैच में कुल 15 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। हार के समय में मर्चेंट डी लैंगे का फॉर्म लाजबाव  हैं ऐसे में सीएसके की टीम के लिए मर्चेंट डी लैंगे एक उपयोगी विकल्प हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें