IPL 2020: मैदान पर दो टोपी पहने क्यों नजर आ रहे हैं कप्तान?, जानिए वजह

Updated: Thu, Oct 22 2020 00:26 IST
IPL 2020 captains have been witnessed wearing more than one cap on the field because of this reason (Shreyas Iyer (Image Source: Google))

IPL 2020: मैदान पर दो टोपी पहने क्यों नजर आ रहे हैं कप्तान?, जानिए वजह


कोरोना काल में कुछ बदलावों के साथ क्रिकेट की शुरुआत की गई है। आईपीएल सीजन 13 बायो बबल (IPL Bio Bubble) में पूरी सुरक्षा के साथ आयोजित हुआ है। इस सीजन में मैदान पर होने के दौरान खिलाड़ियों को एक से अधिक टोपी पहने हुए देखा गया है। ऐसे में फैंस के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि इसके पीछे की वजह क्या है। कल के मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी दो टोपी पहने हुए नजर आए थे।

दरअसल सुरक्षा के चलते यह उपाय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। आईसीसी के नियम के अनुसार कोरोना काल में खिलाड़ियों को ऑन-फील्ड अंपायरों को अपनी कैप, चश्मा, तौलिया आदि सौंपने की सख्त मनाही है। आईसीसी ने यह भी कहा कि खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों को भी जरूरी चीजें नहीं सौंप सकते हैं। जिसके चलते गेंदबाजी करते समय खिलाड़ियों के पास कप्तान के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए वह अपनी कैप कप्तान को सौंपने के बाद गेंदबाजी करने आते हैं।

क्या कहता है नियम: पोस्ट COVID-19 मैचों के लिए ICC प्रोटोकॉल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी खिलाड़ी को टीम के साथी या अंपायरों को तौलिए, टोपी और धूप का चश्मा नहीं सौंपना है। इसके साथ ही विकेट के बाद जश्न मनाते हुए भी मैदान पर कम से कम शरीर संपर्क होना चाहिए। यही कारण है कि विकेट लेने के बाद भी खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन में काफी बदलाव हुआ है।

वहीं अगर आईपीएल 2020 की बात करें तो फिलहाल आधा सीजन खत्म हो चुका है। सभी टीमों ने कम से कम नौ मैच खेल लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दस मैचों में सात जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं कल के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत ने सभी टीम के लिए रास्ते खोल दिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें