IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Updated: Sat, Oct 17 2020 21:15 IST
CSK vs DC

चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ मैचों में तीन जीते हैं और पांच हारे हैं तथा टीम छह अंकों के साथ तालिका में छठे नंबर पर है। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है।

इस सीजन में दोनों टीमें जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी तो दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से करारी मात दी थी।

दिल्ली ने इस मैदान पर चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसने तीन जीते और एक हारे हैं। वहीं, चेन्नई ने दो खेले हैं, जिसमें से उसने एक जीते और एक हारे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स:  पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशदान, कगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें