IPL 2020: क्रिस गेल ने कहा, पंजाब की टीम बचे हु्ए 7 मैच जीतकर अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है

Updated: Thu, Oct 15 2020 12:34 IST
Chris Gayle (Chris Gayle)

आईपीएल 2020 में 14 अक्टूबर(गुरुवार) को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

इस मैच में पंजाब के तरफ से खेलने वाले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के खेलने की पूरी संभावना है और वो इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगे।
केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ एक में ही जीत हासिल की और बाकी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

टूर्नामेंट में पंजाब की हालत इतनी खस्ता होने के बावजूद टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम यहां से बचे हुए 7 मैचों में से सभी में जीत हासिल करेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी।

एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अभी 7 मैच बाकी है। हमें पूरा विश्वास है कि हम यहां से अपने सभी मैच जीतेंगे। ये मुमकिन है।"

गेल ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है लेकिन यहां से बचे हुए सभी मैच जीतना संभव है। उन्होंने कहा कि वो अपने टीम के सभी खिलाड़ियों से यह आग्रह करना चाहते है कि वो सभी अपने अंदर हौसला औए विश्वास बनाएं रखे। वो अब बचे हुए सभी मैच जीतना चाहते है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें