IPL 2020: 'वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो बहुत बोलते हैं', CSK के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए धोनी

Updated: Fri, Oct 30 2020 11:46 IST
IPL 2020 CSK vs KKR MS Dhoni praised Ruturaj Gaikwad says He is one of the most talented players goi (MS Dhoni (Image Source: Google))

IPL 2020, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में सीएसके (CSK) की टीम ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) काफी खुश नजर आए और टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बताया। 

धोनी ने कहा, 'टीम में जो भी बदलाव किए गए हैं वह सोच समझकर किए गए हैं। हम ऐसे लोगों को मौका देना चाहते हैं जो खेले नहीं हैं और उन खिलाड़ियों को अवसरों पर अच्छा करने की जरूरत है। रुतुराज को हमनें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा है, लेकिन फिर उसके बाद वह कोविड पॉजिटिव हो गए और उन्हें ठीक होने में 20 दिन लग गए। हमारे पास उस वक्त उनकी ओर रुख करने का बहुत समय नहीं था। दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह इस सीजन को याद रखेंगे।'

रुतुराज की तारीफ करते हुए धोनी ने आगे कहा, 'वह सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। हमारे लिए थोड़ा मुश्किल रहा क्योंकि वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो बहुत बोलते हैं! इसलिए कभी-कभी टीम मैनेजमेंट के लिए किसी खिलाड़ी के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है। एक बार जब वह सेट हो जाते हैं, तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उस तरह से मार सकते हैं जिस तरह से वह चाहते हैं। 

एम एस धोनी ने कहा, 'जब हमने उन्हें पहला गेम खेलने को दिया, तो वह बाहर निकलकर मारने के चक्कर मे आउट हो गए। यह बताना मुश्किल है कि क्या यह दबाव था जिसने उन्हें बाहर निकलकर शॉट खेलने पर मजबूर किया यह वह उनका स्वाभाविक खेल था। किसी के बारे में जज करने के लिए एक गेंद पर्याप्त नहीं होती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें