IPL 2020: पृथ्वी शॉ की फॉर्म के लिए लिखवानी होगी एक लापता रिपोर्ट: आकाश चोपड़ा

Updated: Sun, Nov 08 2020 15:04 IST
Prithvi Shaw

IPL 2020, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी बात कही है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है। तो यह एक बहुत अच्छी टीम लग रही है। लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना उनके खिलाफ काम कर रहा है।'

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर हम पृथ्वी शॉ की फॉर्म के बारे में बात करते हैं, तो यह गायब हो गई है हम नहीं जानते कि यह कहां है और लेकिन इसके लिए एक लापता रिपोर्ट लिखानी होगी। पृथ्वी शॉ को फॉर्म में वापस आने की जरूरत है क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें हैं। वह जिस तरह से खेलता है, अगर वह 10 ओवर खेल ले तो मैच उनके काबू में होगा लेकिन समस्या यह है कि वह 10 गेंद भी नहीं खेल पा रहा है।'

आकाश ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत टूर्नामेंट से पहले जो थी और जो अभी भी है वह है कि उनकी टीम में शीर्ष 5 में सभी भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन, पृथ्वी शॉ, रहाणे, अय्यर और पंत टूर्नामेंट में कोई दूसरी टीम ऐसा नहीं कर सकती है। उनकी गेंदबाजी उनकी दूसरी ताकत है जहां उनके पास एनरिच नॉर्टजे और रबाडा के साथ-साथ अश्विन और अक्षर पटेल जैसे दो बेहतरीन स्पिनर भी हैं।'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हारकर आ रही है वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें