IPL 2020: 'दिल्ली को कुछ करना होगा ऐसे में कैसे जीतेंगे मैच', DC की हार पर बोले आकाश चोपड़ा

Updated: Wed, Oct 28 2020 15:29 IST
Delhi Capitals (image source: IPL)

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच कल के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली हार के बाद आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर दिल्ली को मिल रही लगातार हार पर निराशा जताई है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने एक भी बाउंसर नहीं फेंकी। उन्होंने पहले 6 ओवरों में 75 रन लुटा दिए। एनरिक नॉर्टजे और रबाडा के टीम में होने के बावजूद उन्होंने बाउंसर गेंद का इस्तेमाल नहीं किया। उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों ही काफी औसत दर्जे की नजर आ रही थी। आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि दिल्ली की टीम ने फील्डिंग अच्छी न की हो।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'रबाडा को एक भी विकेट नहीं मिला, यह 25 मैचों के बाद हुआ। मैच के दौरान दिल्ली के गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ नजर आए और विपक्षी टीम ने 219 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना लिया। उसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। जब उनकी पूरी टीम साहा के स्कोर तक ही पहुंची तब तक उनके छह खिलाड़ी आउट हो चुके थे। वह 87 पर 6 आउट थे और साहा ने अकेले 87 रन बनाए थे।'

आकाश ने कहा, 'दिल्ली को कुछ करना होगा। अगर शिखर धवन अच्छा स्कोर करते हैं तो उनकी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन वह दो मैचों में रन नहीं बना सके। रहाणे रन नहीं बना रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने अपना फॉर्म खो दिया है, पंत ने इस साल अब तक रन नहीं बनाए हैं। फिर ऐसे में वह मैच कैसे जीतेंगे?' बता दें कि अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें