IPL 2020 : ऑरेंज और पर्पल कैप पर पंजाब के खिलाड़ियों का कब्जा, पॉइंट्स टेबल का भी देखें हाल

Updated: Mon, Sep 28 2020 12:22 IST
KL Rahul and Mohammad Shami (KL Rahul and Mohammad Shami)

आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने आखिरी के 3 ओवरों में उलटफेर करके किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाएं और मैच में जबरदस्त चौकों और छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन किया। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के दिये हुए 224 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और ऑरेंज कैप तथा पर्पल कैप की लिस्ट में भी बड़ा उलटफेर हुआ है। अगर राजस्थान और पंजाब के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दो मैचों में 2 जीत हासिल करते हुए कुल 4 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। पंजाब की टीम 3 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। एक नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है जिन्होंने दोनों मैच खेले है और उन्हें दोनों में ही जीत हासिल हुई है।

चौथे नंबर पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस( 2 पॉइंट्स), पांचवे पर दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स(2 पॉइंट्स), छठे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(2 पॉइंट्स) , सातवें पर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(2 पॉइंट्स) की टीम मौजूद है। वहीं आठवें पर डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है जिन्होंने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। 

अगर हम इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 222 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया है। पंजाब के तरफ से खेलने वाले राहुल के साथी ओपनर मयंक अग्रवाल 221 रनों के साथ दूसरे नंबर पर तथा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 173 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

अगर हम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो पंजाब की ओर से खेलने वाले मोहम्मद शमी कुल 7 विकेटों के साथ पर्पल कैप की शोभा बढ़ा रहे है। 5 विकेटों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम कुरेन 5 विकेटों के साथ ही तीसरे स्थान पर मौजूद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें