IPL 2020, KXIP VS RR: राहुल तेवतिया ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 31 2020 12:47 IST
Rahul Tewatia

IPL 2020, KXIP VS RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान एक बार फिर राजस्थान के खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सुर्खियां बटोरी। तेवतिया ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए बाउंड्री पर पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।

पंजाब की पारी के 18वें ओवर में निकोलस पूरन ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की। पूरन ने लेग साइड की दिशा में लंबा शॉट मारा लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राहुल तेवतिया ने हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया। तेवतिया द्वारा किए गए इस कैच पर शुरुआत में तो कोई यकीन नहीं कर पा रहा था। बाद में थर्ड अंपायर द्वारा भी इस कैच को चैक किया गया और पूरन को आउट दिया गया।

बेन स्टोक्स बने मैन ऑफ द मैच: पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 63 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि राजस्थान के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने क्रिस गेल की मेहनत पर पानी फेरते हुए जहां 4 ओवर में 2 विकेट लिए वहीं  26 गेंदों पर 50 रन की पारी भी खेली। बेन स्टोक्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

बता दें कि राजस्थान की टीम ने इस जीत के साथ 12 अंक प्राप्त कर लिए हैं। अंक तालिका में अब किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के 12 अंक हैं। राजस्थान, पंजाब और कोलकाता तीनों ने 13 मैच भी खेले हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपना अगला मुकाबला एम एस धोनी की सीएसके से 1 नंवबर को खेलना है वहीं राजस्थान रॉयल्स की भी भिड़त केकेआर से 1 नंवबर को होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें