'होटल में मच गई थी अफरातफरी डर का था माहौल', बायो-बबल में कोविड की एंट्री पर क्रिस मॉरिस का खुलासा
IPL 2021: बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते आईपीएल सीजन 14 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने कोरोना केस मिलने के बाद टीम होटल में खिलाड़ियों का रिएक्शन कैसा था उस सवाल का जवाब दिया है।
क्रिस मॉरिस ने कहा कि कोरोना केस मिलने के बाद टीम होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया था। साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) जो पिछले सप्ताह ही भारत पहुंचे थे वह काफी ज्यादा डरे और घबराए हुए थे।
उन पलों को याद करते हुए मॉरिस ने कहा, 'जैसे ही हमें इस बारे में पता चला कि बायो बबल के अंदर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वैसे ही हम सभी लोगों के अंदर खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई थी। मैं गेराल्ड कोएत्ज़ी को लगातार धीरज बंधा रहा था क्योंकि वह बहुत ज्यादा घबराया हुआ था।'
मॉरिस ने कहा, 'गेराल्ड कोएत्ज़ी मात्र 20 साल का है और उसके सामने जब यह सब हो रहा था तो डर और घबराहट लाजमी था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी बहुत ज्यादा घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में होटलों में आइसोलेट रहने की जरूरत थी और जाहिर था कि उनके पास कमरे नहीं थे।'