VIDEO: केकेआर से मिली जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने उड़ाया इयोन मोर्गन का मजाक

Updated: Thu, Apr 22 2021 14:16 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी हरकतों और मजाकिया रवैये के लिए काफी मशहूर हैं। इस बीच जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के बल्लेबाजी स्टांस की नकल की है। सुरेश रैना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

वीडियो में रवींद्र जडेजा को इयोन मोर्गन के ही अंदाज में बल्ले को पकड़ते हुए देखा जा सकता है। जडेजा का हाई बैट-लिफ्ट, अजीब क्राउच और नोड भी इयोन मोर्गन की ही तरह लग रहा है। जडेजा के ऐसा करने पर सीएसके ड्रेसिंग रूम में रैना और अन्य लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

ड्रेसिंग रूम का यह मजेदार वीडियो केकेआर पर सीएसके की शानदार जीत के बाद आया है। मालूम हो की सीएसके ने केकेआर को 18 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में ऑलउट हो गई।

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने बल्ले से शानदार हाथ दिखते हुए फिफ्टी लगाई थी। वहीं सीएसके के लिए दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वहीं अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगिडी के खाते में भी 3 विकेट आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें