CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी निकलें कोविड पॉजीटिव, विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी पर लगा विराम
आईपीएल के 21वें सीजन को स्थगित कर दिया गया। पहले केकेआर फिर चेन्नई सुपरकिंग्स और बाद में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजियों और उनके खिलाड़ियों के लिए यह मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को यह खबर आई थी कि सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर को भी कोरोना हुआ है जिसके कारण 5 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को स्थगित कर दिया गया।
लेकिन अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनके सैम्पल को फिर से जांच के लिए भेजा गया है।
सीएसके के एक सीनियर अधिकारी ने इस मामले में बयान देते हुए कहा,"उनका टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन उनके सैम्पल को फिर से जांच के लिए भेजा गया है और उसके बाद ही पता चलेगा की रिपोर्ट में क्या है।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि बालाजी का रिजल्ट पॉजिटिव आया है और वो आइसोलेशन में है इसके अलावा अन्य खिलाड़ी अपने-अपने घर की ओर रुख कर रहे है। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी बीसीसीआई की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे है ताकि वो अपने देश के लिए रवाना हो।