IPL 2021 - चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराया

Updated: Thu, Apr 22 2021 05:07 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉफ डुप्लेसिस (95*) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया।कोलकाता के लिए सुनील नारायण, आंद्र रसैल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट हो गयी। कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 और पैट कमिंस ने 34 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।

चेन्नई के ए दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी एनगिडी ने तीन और सैम करन ने एक विकेट लिया।

चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें