14 अप्रैल को हुए आईपीएल के छठे मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हरा दिया।

Advertisement

इस मैच में आरसीबी द्वारा दिये गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली।

Advertisement

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। डेविड वॉर्नर के नाम अब बल्लेबाजों में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बन गया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के 834 रन थे लेकिन वॉर्नर ने इसके बाद 37 गेंदों में अपनी 54 रनों की पारी के दौरान धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा।

हैदराबाद की टीम इस मैच में एक समय पर काफी अच्छे पोजिशन में दिख रही रही लेकिन अचानक से उनका।बल्लेबाजी क्रम ढह गया और उनकी पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। यह दो मैचों में हैदराबाद की दूसरी हार है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार