IPL 2021: RCB के खिलाफ हार गई टीम, लेकिन वॉर्नर ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा टी-20 रिकॉर्ड

Updated: Thu, Apr 15 2021 07:26 IST
Image Source: Google

14 अप्रैल को हुए आईपीएल के छठे मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हरा दिया।

इस मैच में आरसीबी द्वारा दिये गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली।

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। डेविड वॉर्नर के नाम अब बल्लेबाजों में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बन गया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के 834 रन थे लेकिन वॉर्नर ने इसके बाद 37 गेंदों में अपनी 54 रनों की पारी के दौरान धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा।

हैदराबाद की टीम इस मैच में एक समय पर काफी अच्छे पोजिशन में दिख रही रही लेकिन अचानक से उनका।बल्लेबाजी क्रम ढह गया और उनकी पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। यह दो मैचों में हैदराबाद की दूसरी हार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें