IPL 2021: 'मैं दुआ कर रहा था कि मॉरिस तुम एक छक्का मार दो', नर्वस थे संजू सैमसन

Updated: Fri, Apr 16 2021 14:08 IST
Cricket Image for IPL 2021: 'मैं दुआ कर रहा था कि मॉरिस तुम एक छक्का मार दो', नर्वस थे संजू सैमसन (Image Source: Google)

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 42 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच को जीत सकती है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी नतीजे को लेकर आशंका से भरे हुए थे।

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद सैमसन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 40 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुझे लगा कि अब जीत आसान नहीं होगी। हमारे पास मिलर और मॉरिस थे लेकिन फिर भी मुझे पता था कि यह इतना आसान नहीं रहने वाला है। मैं बस अंदर बैठकर दुआ कर रहा था कि मॉरिस तुम एक छक्का और मार दो।'

बता दें कि मॉरिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन ठोककर  टीम को जीत दिलाई थी। 16वें ओवर में डेविड मिलर के आउट हो जाने के बाद मॉरिस ने जिस रंग में बल्लेबाजी की उसको देखकर कोई भी इस हरफनमौला खिलाड़ी का दीवाना हो जाए।

क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। 18 गेंद में 36 रन बनाकर राजस्थान को 3 विकेट से जीत दिलाकर मॉरिस ने काफी हद तक अपने प्राइज टैग को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें