RCB के जोश फिलिप हुए IPL 2021 से बाहर,न्यूजीलैंड का धाकड़ बल्लेबाज लेगा उनकी जगह
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा है। इस साल बीबीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप(Josh Philippe) आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने निजी कारण का हवाला देते हुए आईपीएल से दूरी बनाई है।
आरसीबी की टीम ने फिलिप की जगह न्यूजीलैंड के धाकड़ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज फिन ऐलेन(Finn Allen) को शामिल किया है।
ऐलेन ने इस साल न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वेलिंगटन के लिए खेलते हुए इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने 11 पारियों में 512 रन बनाए है। इस दौरान इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 193 का रहा है। इन 11 पारियों में ऐलेन के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकलें है और उन्होंने सुपर स्मैश में सबसे ज्यादा 25 छक्के लगाने का कारनामा भी किया था।
बता दें कि आरसीबी का पहला ही मुकाबला 14वें सीजन के पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ है। फिलिप के ना होने से टीम को थोड़ा नुकसान तो जरूर होगा।