डेविड मिलर बने 'जादूगर', लाइव मैच के दौरान दिखाया हैरान कर देने वाला करतब (VIDEO)

Updated: Sun, Apr 25 2021 13:09 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच के दौरान डग आउट से एक मजेदार दृश्य देखने को मिला था। अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान डगआउट से क्रिकेट गेंद से करतब दिखाते हुए देखा गया था।

छठे ओवर की शुरुआत में जब कैमरा डग आउट में बैठे डेविड मिलर की तरफ गया तब उन्होंने मन मोह लेने वाला करतब दिखाया था। डेविड मिलर के हाथों में 3 क्रिकेट गेंदें थी जिसके साथ वह जगलिंग कर रहे थे। लेकिन मिलर के जगलिंग वीडियो में गौर करने वाली बात यह थी कि जब उन्होंने जगलिंग बंद की थी तब उनके हाथ में 2 ही गेंद नजर आ रही थी।

डेविड मिलर के हाथों का यह जादू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो डेविड मिलर ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 24 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका अदा की थी।

बता दें कि कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी थी। राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरो में ही हासिल कर लिया। क्रिस मॉरिस ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मॉरिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें