IPL 2021: इस दिन से शुरू होगा 'इंडिया का त्यौहार', करीब 2 महीने चलेगा टूर्नामेंट

Updated: Sat, Mar 06 2021 16:58 IST
IPL 2021 likely to start on 9th April (Image Source: Google)

इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाला आईपीएल का सभी को इंतजार है। साल 2021 में होने वाले आईपीएल की नीलामी 18 फरवरी को हुई थी और तभी से सभी क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब 14वें सीजन के आधिकारिक तारीख की घोषणा हो।

लेकिन अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार 2021 में आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल को होगा। गोवर्निंग काउंसिल(जीसी) से इजाजत मिलने के बाद 9 अप्रैल से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 30 मई को खत्म होगा।

खबरों के अनुसार जीसी की मीटींग एक सप्ताह में होगी जहां आईपीएल के सभी मैचों के स्थान से लेकर अन्य बड़े तारीखों पर मुहर लगेगी। इस मामलें से जुड़े एक बड़े सूत्र ने बताया कि 9 अप्रैल को लीग के शुरू होनी की पूरी संभावना है और मीटिंग में आयोजन स्थलों पर भी ठप्पा लगेगा।

सूत्र ने कहा," हमलोगों ने इस बात पर अभी फैसला नहीं लिया है कि वेन्यू क्या होगी, लेकिन इसके लिए अगले सप्ताह एक मीटिंग का आयोजन होगा। प्रपोजल के अनुसार आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल को होगी और फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा।"

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह लीग एक से ज्यादा शहरों में खेला जाएगा और इसके लिए जीसी से मंजूरी मिलनी बाकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें