VIDEO: धोनी ने दी अंपायर को टेंशन, जानबूझकर लिया गलत रिव्यू और चल दिए ड्रेसिंग रूम

Updated: Fri, Oct 01 2021 16:40 IST
IPL 2021 ms dhoni calls for DRS

IPL 2021: सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ना केवल मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, बल्कि खेल के उन छोटे-छोटे क्षणों की पहचान करने में भी उनको महारत हासिल है जिसे पहचानने में ज्यादातर खिलाड़ी असफल होते हैं। धोनी अपने डीआरएस कॉल के लिए फेमस हैं। शायद ही कोई ऐसा मौका हो जब धोनी ने गलत DRS लिया हो।

लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की अंतिम गेंद के ठीक बाद एमएस धोनी ने मस्ती करते हुए रिव्यू ले डाला जिसनें अंपायर की टेंशन बढ़ा दी। दीपक चाहर ने पारी का अंतिम ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर उन्होंने राशिद खान को सीधे गेंद फेंकी। राशिद के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और उन्होंने सिंगल ले लिया।

हालांकि, दीपक चाहर ने महसूस किया कि गेंद पैड पर टकराई इसके बाद वह धोनी के पास गए और रिव्यू लेने के लिए कहा। धोनी जानते थी कि बल्लेबाज नॉटआउट है लेकिन, फिर भी मैदान से बाहर जाते-जाते उन्होंने अंपायर की ओर देखा और रिव्यू ले लिया। धोनी के रिव्यू लेते ही अंपायर के चेहरे पर भी हंसी आ गई थी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो SRH ने 20 ओवर के अपने आवंटित कोटे में 134/7 पोस्ट किया। सीएसके की टीम ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई है। हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले को जीतकर धोनी की सेना प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें