IPL 2021: कोरोना काल में कैसा चल रहा है रोहित शर्मा का जीवन?, हिटमैन ने खुदको बताया भाग्यशाली
IPL 2021: मुंबई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोविड में रहने का अपना अनुभव शेयर किया है। रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत से लोग कठिन समय से गुजर रहे हैं। बहुत सारे लोग जैसा चाहते हैं वैसा काम नहीं कर पा रहे हैं। कम से कम हम भाग्यशाली हैं कि हम वह कर रहे हैं जो हमें पसंद है। मैं क्रिकेट खेलकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह वह चीज है जो मुझ पसंद है।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'अगर हमें एडजस्ट करना है तो एडजस्ट करना होगा। और कोशिश करें और देखें कि हम इस बबल लाइफ से कैसे ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव निकाल सकते हैं। जैसे हमनें बबल में कुछ अच्छा समय बिताया है। विशेष रूप से यूएई में आईपीएल के दौरान, हमारे पास कुछ काफी यादें थीं जो हमने संयुक्त अरब अमीरात में हमनें बनाई थीं।'
चोटिल होने पर बोले रोहित शर्मा: हिटमैन ने कहा, 'मेरे लिए, यह थोड़ा कठिन समय था क्योंकि मैं आईपीएल में चोटिल हुआ था। उसके बाद हमारे पास ऑस्ट्रेलिया का बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा था, और मैं शुरुआत के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन पूरी दुनिया ने देखा है कि हमने ऑस्ट्रेलिया में क्या किया। टीम ने जो प्रदर्शन किया वह देखने के लिए बहुत अच्छा था, विशेषकर टीम में युवा खिलाड़ियों द्वारा, जो अभी-अभी टीम में आए थे।'
5 बार आईपीएल जीत चुकी है मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है ऐसे में रोहित आईपीएल जीतकर जीत का छक्का लगाने के लिए बेताब होंगे।