अब चेन्नई के तीन सदस्य भी हुए कोविड पॉज़ीटिव, डूबती नज़र आ रही है आईपीएल की नैय्या

Updated: Mon, May 03 2021 15:00 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 को लेकर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोलकाता नाइटराईडर्स के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे तक भी कोरोना पहुंच चुका है और अब सीएसके की टीम मैनेजमेंट के सदस्य भी कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं।

हालांकि, खुशी की बात ये है कि इन तीन सदस्यों में खिलाड़ी कोई भी नहीं हैं। जो तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर के नाम शामिल हैं।  

इसके अलावा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के 5 सदस्य भी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं और अब कहीं न कहीं बीसीसीआई द्वारा आईपीएल को लेकर कोई बड़ा फैसला कभी भी लिया जा सकता है। 

इससे पहले आईपीएल के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। ये अहम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन कोलकाता के दो खिलाड़ियों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें