सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल के छठे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चेलेंजर बैंगलोर से होगा जिसमें स्पिनर राशिद खान के सामने ग्लेन मैक्सवेल और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स की चुनौती होगी।
हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल का सामना करना चुनौती होगी जिन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। हैदराबाद को इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और उसे बैंगलोर के खिलाफ बेहतर शुरूआत करने की जरूरत है।
कोलकाता के खिलाफ उसके विकेट जल्द ही गिर गए थे लेकिन जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे अच्छी साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा था। पिछले सीजन में कप्तान डेविड वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए सफल साझेदारी की थी। लेकिन पिछले मैच में रिद्धिमान साहा को ओपनिंग के लिए उतारा था जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। बेयरस्टो पिछले मैच में नंबर-4 पर खेलने उतरे थे।
हैदराबाद के लिए उसकी तेज गेंदबाजी चिंता का विषय है। पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा महंगे साबित हुए थे। बैंगलोर के लिए देवदत्त पडीकल की शीर्ष क्रम में वापसी हो सकती है। पडीकल को पिछले मैच में कोरोना वायरस से रिकवरी के कारण आराम दिया गया था।
पडीकल की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे थे जो सफल नहीं हुए थे। पडीकल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके होने से बेंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।
हैदराबाद की तुलना में बैंगलोर का स्पिन विभाग कमजोर है। बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें वापसी करनी होगी। चहल मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में विकेट नहीं ले सके थे और 41 रन लुटाए थे।
एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (SRH vs RCB Head to Head)
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 10 औऱ बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।
टीमें (संभावित प्लेइंग XI)
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी / जेसन होल्डर, विजय शंकर, राशिद खान, बुद्धेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।