IPL 2021 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स

Updated: Sat, Apr 24 2021 19:08 IST
IPL 2021, SRH v DC – Blitzpools Fantasy XI Tips, Prediction & Pitch Report (Image Source: Google)

आईपीएल के 20वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पिछले मुकाबले में आखिरकार इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 20वां मैच - Match Details

  • दिन्नांक - 25 अप्रैल, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे
  • स्थान - एमए चिदंबरम , चेन्नई

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 20वां मैच - मैच प्रीव्यू:

दिल्ली कैपिटल्स- 

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शानदार  दिख रही है। टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने भी मुंबई के खिलाफ मैच में एक अच्छी पारी खेली थी। टीम को अभी भी ललित यादव को सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे सोचना होगा। अगर दिल्ली की अन्य बल्लेबाजी को देखा जाए तो उनके पास शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिश भी है जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।

दिल्ली की गेंदबाजी पिछले मैच में अमिथ मिश्र के आने से बेहद मजबूत लग रही है। मिश्रा के साथ अश्विन का होना टीम के लिए दुगना फायदा देगा। इसके अलावा अभी तक भारत के अनकैप्ड आवेश खान और साउथ अफ्रीका के कागिसो राबाडा ने भी टीम के लिए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए है।

सनराइजर्स हैदराबाद -
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के सामने इस सीजन की पहली जीत मिली। टीम की बल्लेबाजी केन विलियमसन के आने से और भी मजबूत हो गई है। जॉनी बेयरेस्टो ने पंजाब के खिलाफ एक धमाकेदार अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा प्लेंइंग इलेवन में केदार जाधव को भी जगह मिली थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। आने वाले मैचों में इन सभी बल्लेबाजों के अलावा विराट सिंह और अभिषेक शर्मा के रूप में 2 और विकल्प है।

सनराइजर्स हैजराबाद की गेंदबाजी पिछले मैच में शानदार रही थी। स्पिनर राशिद खान और अभिषेक शर्मा ने मिलकर कुल 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में खलील अहमद को भी 3 विकेट हासिल हुए। भुवनेश्वर कुमार और सिदार्ध कौल हमेशा की तरह किफाइती रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स Head To Head 

  • कुल मैच - 18
  • सनराइजर्स हैदराबाद -11
  • दिल्ली कैपिटल्स - 7

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 20वां मैच - टीम न्यूज

सनराइजर्स हैदराबाद - टी नटराजन घुटने में चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और अभी तक उनकी जगह किसी भी खिलाड़ी की नाम की घोषणा नहीं हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स - टीम के सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 20वां मैच - पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम के इस मैदान पर रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 20वां मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार,खलील अहमद, सिदार्ध कौल

दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत(कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अमित मिश्रा, आर अश्विन, कागिसो राबाडा, आवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 20वां मैच Blitzpools फैंटेसी इलेवन

  • विकेटकीपर - जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
  • बल्लेबाज - डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, केन विलियमसन
  • ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस
  • गेंदबाज - राशिद खान (कप्तान), अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें