IPL 2022: कोलकाता-अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले, 29 मई को इस मैदान पर होगा फाइनल!

Updated: Wed, Apr 13 2022 14:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स, वहीं दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले 22 मई को खत्म होने हैं। बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमें अपने मुकाबलों के अनुसार कोलाकाता और अहमदाबाद जाएंगी। 

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने स्पोर्ट्सस्टार को बताया, “ अब तक टूर्नामेंट सुचारू रूप से चल रहा है औऱ मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड प्लेऑफ के मुकाबलों को दो वेन्यू पर आयोजित कराने को लेकर आश्वस्त है। टीमों को दो ही शहरों में यात्रा करनी है, ऐसे में बायो-बबल को आराम से मैनेज क पाएंगे।” 

इससे पहले खबर आई थी कि प्लेऑफ के मुकाबले लखनऊ में भी खेले जाएंगे। लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने पुष्टि की है कि लॉजिस्टिक कारणों के चलते कोलकाता और अहमदाबाद को नॉकआउट मैचों के लिए चुना गया है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

प्लेऑफ में कितने दर्शकों को आने की इजाजत होगी, इसका फैसला उस समय कोविड-19 के हालात को देखकर लिया जाएगा। लीग स्टेज में बोर्ड ने 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें