IPL 2022: जोस बटलर ने ठोका शतक, राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडिंयस को दिया 194 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Apr 02 2022 17:24 IST
Image Source: Google

IPL 2022: जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत खराब रही और पावरप्ले के अंदर 48 रन के कुल स्कोर पर दो खिलाड़ी आउट हो गए।

देखें लाइव स्कोर

इसके बाद बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। सैमसन ने 21 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। इसके बाद बटलर और हेटमायर की जोड़ी ने चौथे विकेट के लए 53 रनों की साझेदारी की। हेटमायर ने 14 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 

बटलर ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ा औऱ 68 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। लेकिन अंत के ओवरों में आकर राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और अंत के पांच विकेट सिर्फ 10 रन के अंदर ही गिर गए। जिसके चलते राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। 

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा टाइमल मिल्स के खाते में भी तीन विकेट आए, जबकि कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें