VIDEO : संजू सैमसन ने पुणे में की छक्कों की आतिशबाज़ी, 25 गेंदों में ठोक दिया अर्द्धशतक

Updated: Tue, Mar 29 2022 23:17 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन बनाए थे और सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 211 रनों का पहाड़नुमा स्कोर था लेकिन केन विलियमसन की टीम 61 रन पीछे रह गई।

इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाज़ी बेशक फ्लॉप रही हो लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने समां बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तो पुणे में छक्कों की जमकर बारिश की और फैंस के लिए तो ये नज़ारा दीवाली में आतिशबाज़ी देखने जैसा था क्योंकि संजू रॉकेट छक्के लगा रहे थे।

संजू ने हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेलकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। इन छक्कों में संजू की अद्भुत कलाईयां और उनकी ताकत दोनों का मिश्रण था। उनके छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में ही मैच हार गई। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने पावरप्ले में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को हिलने भी नहीं दिया और किसी तरह गिरते-पड़ते हैदराबाद की टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 14 रन ही बना पाई और यहां से ये टीम पूरे मैच में ही नहीं उबर पाई और 61 रनों से मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें