नो बॉल पर आउट हुए थे केन विलियमसन, नहीं थम रहा फैंस का गुस्सा

Updated: Wed, Apr 06 2022 15:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में सोमवार यानि 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में अंपायर ने एक ऐसी गलती कर दी जिसके चलते फैंस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, हुआ ये कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन नो बॉल पर आउट दिए गए थे।

जी हां, केन विलियमसन जिस गेंद पर आउट हुए वो गेंद नो बॉल थी। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की पारी के चौथे ओवर में विलियमसन को आवेश खान (Avesh Khan) ने आउट किया। विलियमसन (Williamson) के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि जिस गेंद पर विलियमसन आउट हुए उस समय 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ तीन फील्डर्स मौजूद थे यानि घेरे में 6 फील्डर्स थे।

जैसे ही ये मामला सामना आया तो हैदराबाद का मैनेजमेंट भी एक्शन में आ गया। हैदराबाद के मैनेजमेंट ने बीसीसीआई के पास इस फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।  आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली और अब अंक तालिका में दोनों टीमें एक दूसरे से काफी दूर दिख रही हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

एकतरफ लखनऊ की टीम 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, तो दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम दो लगातार हार के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीज़न में भी हैदराबाद की टीम पिछले सीज़न की कहानी दोहराएगी या इस बार नए कप्तान के साथ खिलाड़ी वापसी करने का ज़ज्बा दिखाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें