WATCH: 'ये तो पक्का जेल जाएगी', महिला ने पुलिसवाले को दिया धक्का तो फैंस ने निकाली भड़ास

Updated: Mon, May 29 2023 10:12 IST
Image Source: Google

28 मई को, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना था लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया और मैच को रिजर्व डे तक के लिए टाल दिया गया। फैंस इस फाइनल को देखने के लिए भारी गिनती में स्टेडियम पहुंचे हुए थे लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हालांकि, बारिश के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिल गई जिसके बारे में शायद ही फैंस ने सोचा होगा। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन स्टैंड में एक पुलिसकर्मी को धक्का देती नजर आ रही है। इस वीडियो को देख फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।फैंस का कहना है कि इस महिला ने बिल्कुल सही नहीं किया और इसे जेल जाना ही पड़ेगा।

अगर फाइनल की बात करें तो फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 29 मई के दिन अहमदाबाद में मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है ऐसे में फैंस पूरे 40 ओवरों के खेल की उम्मीद कर सकते हैं। ये मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिन्होंने लीग स्टेज में पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश किया है ऐसे में अगर 29 मई के दिन बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा तो फैंस को एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच संभव नहीं हो पाता है तो क्या होगा? तो इस सवाल का जवाब ये है कि इस सूरत-ए-हाल में ट्रॉफी गुजरात टाइटंस चैंपियन होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग स्टेज में गुजरात की टीम ने पहले नंबर पर फिनिश किया था जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरे नंबर पर थी लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के साथ इंसाफ नहीं होगा ऐसे में ना सिर्फ चेन्नई के फैंस बल्कि गुजरात के फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि 29 मई के दिन इंद्र देवता कोई बाधा ना डालें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें