IPL 2023: ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स 27 करोड़ रुपये के खिलाड़ियों कर सकती है रिलीज,इनपर हैं नजरें: रिपोर्ट

Updated: Sat, Nov 05 2022 12:15 IST
Image Source: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पंजाब किंग्स ने हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नया कप्तान और ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को नया हेड कोच नियुक्त किया है। 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। 

पंजाब किंग्स पिछले 8 सीजन से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है और पिछले तीन साल अनिल कुंबले के हेड कोच रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फ्रेंचाइजी के मालिक और मैनेजमेंट आईपीएल 2023 के लिए कुछ दुनिया के टॉर ऑलराउंडर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है, ऐसे में उनसे पर्स में ज्यादा राशि चाहिए होगी।    

क्रिकबज की खबर के अनुसार बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और कैमरून ग्रीन इस सीजन के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं और पंजाब किंग्स इन तीनों में से दो ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। ऐसे में फ्रेंचाइजी को बड़े पर्स की जरूरत होगी।

इसलिए टीम पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये), विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान (9 करोड़ रुपये) औऱ ओडियन स्मिथ (6 करोड़ रुपये) को रिलीज कर सकती है। इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजी के पर्स में 5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इन तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद पंजाब किंग्स का पर्स 30 करोड़ से ज्यादा का हो जाएगा। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

बता दें कि पिछले सीजन बल्ले से अग्रवाल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, पूरे सीजन वह सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए थे। जिसके बाद उनकी जगह जॉन बेयरस्टो ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं शाहरुख 8 मैच में सिर्फ 117 रन बना पाए थे और स्मिथ गेंद से काफी महंगे साबित हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें