IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा अद्भुत कैच,ऐसे किया विराट कोहली की पारी अंत, देखें वीडियो

Updated: Wed, Apr 26 2023 22:56 IST
IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा अद्भुत कैच,ऐसे किया विराट कोहली की पारी अंत, देखें वीडियो (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  का शानदार कैच पकड़ते हुए उनकी पारी का अंत कर दिया। वहीं गेंदबाजी आंद्रे रसेल कर रहे थे। विराट ने 37 गेंद में 6 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

रसेल ने 13वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शार्ट डाली और कोहली ने इसे पुल किया। वहीं उस ओर फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर कैच पकड़ने के लिए अपने बाईं और भागे और नीचे की और स्लाइड करते हुए दोनों हाथों से कोहली का शानदार कैच पकड़ लिया और इस तरह कोहली की पारी का अंत हो गया। इस दौरान इंटरव्यू दे रहे कोलकाता के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, "पिछले कुछ मैचों से, वेंकटेश अय्यर मुझे कह रहे हैं कि वह आउटफील्ड में अच्छे हैं और उन्हें फील्डिंग करना चाहिए, आज उन्होंने इसे (विराट के) कैच से साबित कर दिया।"

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉय ने पहले विकेट के लिए नारायण जगदीशन (29 गेंद में 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 83(56) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 

Also Read: IPL T20 Points Table

रॉय के अलावा कप्तान नितीश राणा ने 21 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट  वानिन्दु हसरंगाऔर विजय कुमार ने लिए। वहीं एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें