IPL 2024: कप्तान राहुल और पूरन के अर्धशतकों पर फिरा पानी, राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 रन से हरा दिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी जो लखनऊ के निकोलस पूरन- केएल राहुल के अर्धशतकों पर भारी पड़ गयी। राजस्थान के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। लखनऊ की तरफ से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में यश ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा आये। राजस्थान की तरफ से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में शिमरोन हेटमायर की जगह नांद्रे बर्गर आये।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर बनाया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रियान पराग ने 29 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 93 (59) रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। ध्रुव जुरेल 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू और जुरेल ने 5वें विकेट के लिए 43* (22) रन जोड़े। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नवीन-उल-हक के खाते में गए। एक-एक विकेट रवि बिश्नोई और मोहसिन खान लेने में कामयाब रहे।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पूरन और राहुल ने 5वें विकेट के लिए 85 (52) रन की साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा ने 13 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26 रन का योगदान दिया। राहुल और दीपक ने चौथे विकेट के लिए 49 (26) रन की साझेदारी निभाई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किये। एक-एक विकेट नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने लिया।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन।
Also Read: Live Score
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।