चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2024 का विजयी आगाज, पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा

Updated: Sat, Mar 23 2024 00:03 IST
चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2024 का विजयी आगाज, पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की शानदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में आखिरी बार 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में जीते थे। दोनों टीमें इस मैदान पर 9 बार भिड़ी है और चेन्नई ने 8 बार जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह यश दयाल को खिलाया। चेन्नई ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान की जगह शिवम दुबे को खिलाया। 

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(25) रन अनुज रावत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38* रन की पारी खेली। अनुज और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 95 (50) रन की साझेदारी निभाई। 

एक समय आरसीबी 11.4 ओवर में 78 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर स्ट्रगल कर रही थी लेकिन अनुज और कार्तिक ने टीम को संकट से निकाला। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 8 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। फाफ और कोहली ने पहले विकेट के लिए 41 (27) रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एक विकेट दीपक चाहर लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मैच को 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर और 176 रन बनाकर जीत लिया। डेब्यूटेंट रचिन रवींद्र ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने ने 15 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 28 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 27 रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 17 गेंद में एक छक्के की मदद से 25* रन बनाये। डेरिल मिचेल ने 18 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। दुबे और जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 66* (37) रन की साझेदारी निभाई। बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कैमरून ग्रीन को मिले। एक-एक विकेट यश दयाल और कर्ण शर्मा के खाते में गया। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। 

RCB के सब्सिट्यूट: यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजय कुमार वैशाख। 

Also Read: Live Score

CSK के सब्सिट्यूट: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोईन अली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें