IPL 2024: लखनऊ की जीत में चमके डी कॉक-पूरन और मयंक, बेंगलुरु को उसी के घर में मिली लगातार दूसरी हार

Updated: Tue, Apr 02 2024 23:14 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 15वें मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मयंक यादव (Mayank Yadav) के बेहतरीन प्रदर्शनों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया। ये आरसीबी की घर में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। 

यह मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया था। लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में डी कॉक की जगह मणिमारन सिद्धार्थ और आरसीबी ने यश दयाल की जगह महिपाल लोमरोर को खिलाया। पूरन ने इस मैच में 3 कैच लपके और एक रन आउट किया। लखनऊ 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। आरसीबी 4 मैचों में 3 हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(56) रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। ये आईपीएल में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। निकोलस पूरन ने नाबाद 40(21) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौके और 5 छक्के लगाए। 

मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। कप्तान केएल राहुल ने 14 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। डी कॉक और स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 56 (30) रन जोड़े। डी कॉक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 (33) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रीस टॉप्ले ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। महिपाल लोमरोर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 13 गेंद 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 21 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। विराट कोहली ने 16 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। LSG की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मयंक यादव ने अपने नाम किये। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। मणिमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने चटकाया। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें