IPL 2024: दिल्ली ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 20 रन से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार

Updated: Tue, May 07 2024 23:31 IST
IPL 2024: दिल्ली ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 20 रन से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को र (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतकों और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 20 रन हरा दिया। दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक की जगह रसिख डार सलाम को और राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की जगह जोस बटलर को खिलाया। 

दिल्ली की तरफ से 18वां ओवर करने आये कुलदीप ने मात्र 4 रन दिए और 2 विकेट लिए। इस मैच में संजू के कैच आउट पर विवाद मच गया था। संजू का कैच शाई होप ने पकड़ा था। संजू और राजस्थान का डगआउट बिल्कुल भी खुश नहीं था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद रसिख ने वाइड डाली थी लेकिन थर्ड अंपायर ने वाइड नहीं दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन टांगे। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 65(36) रन अभिषेक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50(20) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 60 (26) रन की साझेदारी की। 

ट्रिस्टन स्टब्स ने 41(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। गुलबदीन नायब ने 19(15) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक चक्का लगाया।  स्टब्स और गुलबदीन ने छठे विकेट के लिए 45 (29) रन की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने  नाम किये। युजवेंद्र, ट्रेंट बोल्ट और संदीप  शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रियान पराग ने 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाये। संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 36 (31) रन की साझेदारी निभाई।बटलर ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। शुभम दुबे ने 12 गेंद में 2 चौको और 2 चक्को की मदद से 25 रन का योगदान दिया। 

Also Read: Live Score

संजू ने बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 (33) रन की साझेदारी की। संजू ने शुभम के साथ चौथे विकेट के लिए 59 (29) रन की साझेदारी की। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने अपने नाम किये। अक्षर पटेल और रसिख डार को एक-एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें