IPL 2024: कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद ईशांत उनकी तरफ हंसते हुए आये नज़र, देखें Video
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के बाद उनके साथ मुस्कुराते हुए नजर आये। कोहली ने इससे पहले उनके ओवर में छक्का जड़ा था। इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का चौथा ओवर करने आये ईशांत की पहली गेंद पर कोहली ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया था। इसके बाद ईशांत ने अगली गेंद डॉट डाली। इसके बाद वाली गेंद वाइड हो गयी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चौथी गेंद फुलर आउटसाइड ऑफ पर डाली। कोहली ड्राइव के लिए गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई। ईशांत शर्मा आउट होने से खुश थे और उन्होंने कोहली को इसके बारे में बताना सुनिश्चित किया। कोहली के जाने से पहले दोनों खिलाड़ी खूब मुस्कुराये। कोहली और ईशांत रणजी के दिनों में एक साथ काफी खेले है और इसके बाद भारतीय टीम को भी रिप्रेजेंट किया है। कोहली इस मैच में 13 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए।
Also Read: Live Score
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन पाटीदार ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विल जैक्स ने 29 गेंद में 3 चौकों 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। रजत और विल ने तीसरे विकेट के लिए 88 (53) रन की साझेदारी निभाई। कैमरून ग्रीन ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट खलील अहमद और रसिख डार सलाम को मिले। एक-एक विकेट ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने अपनी झोली में डालें।