IPL 2024: CSK को धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ फायदा, KKR को नहीं हुआ नुकसान, डालें एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली।
CSK को नहीं हुआ फायदा
चेन्नई की पांच मैच में तीसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बेहतर होकर +0.666 हो गया है। शुरूआती दो मुकाबले जीतने के बाद चेन्नई लगातार दो मैच हारी थी।
वहीं कोलकाता को सीजन की चार मैच में पहली हार है। 6 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हालांकि नेट रनरेट में टीम को बड़ा नुकसान हुआ है, जो +2.518 से घटकर +1.528 हो गया है।
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की औसत और 146.30 की स्ट्राईक रेट से 316 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।
Also Read: Live Score
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप है। रहमान ने 4 मैच में 9 विकेट अपने खाते में डाले हैं।