8 चौके 9 छक्के... विल जैक्स ने ठोका तूफानी शतक, जानें IPL 2024 में किस टीम में है ये धाकड़ बल्लेबाज़

Updated: Fri, Jan 19 2024 17:04 IST
Will Jacks Century

SA 2024 में बीते गुरुवार, 18 जनवरी को विल जैक्स (Will Jacks) ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ तहलका मचा दिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ ने इस मुकाबले में महज 42 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। अपनी शतकीय इनिंग में विल जैक्स ने लगभग 240 की स्ट्राइक रेट से 101 रन ठोके और इस दौरान 8 चौके और 9 गजब के छक्के मारे। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ये धाकड़ इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2024 में किस टीम का हिस्सा है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।

आरसीबी के लिए खेलेंगे विल जैक्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। दरअसल, विल जैक्स को आरसीबी ने साल 2023 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें ऑक्शन में आरसीबी ने 3.20 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में जोड़ा था।

लेकिन तब विल जैक्स चोटिल हो गए और आईपीएल से बाहर हो गए। आरसीबी ने विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया था। आगामी आईपीएल से पहले आरसीबी ने एक बार फिर विल जैक्स को रिटेन करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। आपको बता दें कि विल जैक्स ने अब तक कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला है।

विल जैक्स के टी20 आंकड़ें

Also Read: Live Score

बात करें अगर विल जैक्स के टी20 फॉर्मेट में आंकड़ों की तो ये धाकड़ बल्लेबाज़ दुनियाभर में घूमकर टी20 क्रिकेट खेलता है और अब तक 146 फटाफट मुकाबलों में लगभग 30 की औसत से 3892 रन ठोक चुका है। विल जैक्स का स्ट्राइक रेट भी लगभग 160 का रहा है ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अगर उन्हें सितारों से सजी आरसीबी की टीम में से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो वो खुद को साबित कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें