IPL 2024: पराग और संजू ने जड़े अर्धशतक, राजस्थान ने गुजरात को दिया 197 रन का लक्ष्य

Updated: Wed, Apr 10 2024 22:04 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग (Riyan Parag) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर बनाया। राजस्थान ने आखिरी 5 ओवरों में एक विकेट खोकर 62 रन बनाये। 

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह बतौर कप्तान संजू का राजस्थान के लिए 50वां मैच है। इस मैच में गुजरात की टीम ने ने काफी खराब फील्डिंग की। उन्होंने कई कैच भी छोड़े। 

राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रियान पराग के बल्ले से निकले। उन्होंने 48 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये पराग का पिछली 4 पारियों में इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है। कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

संजू ने 31 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। संजू का भी ये इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है। पराग और संजू ने तीसरे विकेट के लिए 130 (78) रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में 5 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा। 

गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार, साई किशोर। 

Also Read: Live Score

राजस्थान के  इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें