चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा IPL 2024 का पहला मैच, BCCI ने पहले 21 मैच के शेड्यूल की घोषणा की

Updated: Thu, Feb 22 2024 17:48 IST
Image Source: Google

IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलेगी। 

फिलहाल बीसीसीआई द्वारा पहले 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है। जिसमें चार बडल हैडर मुकाबले होंगे। पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च को मोहाली में  होगा, जिसमेपहले मैच में पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिड़ेगी।

Also Read: Live Score

बीसीसीआई बाकी शेड्यूल का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद करेगी। बता दें कि अप्रैल औऱ मई के महीने में भारत में आम चुनाव होने की संभावना है। 
 

पहले फेज में दिल्ली में कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने दो पहले होम मैच विशाखापत्तनम मे खेलेगी। दिल्ली, गुजरात औऱ आरसीबी की टीम पहले 17 दिन के विंडो में अपने 14 में से 5 मुकाहले खेलेंगी। केकेआर तीन और बाकी सभी फ्रेंचाइजी 4 मैच खेलेंगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें