IPL 2024: वेंकटेश और नितीश ने खेली शानदार पारियां, कोलकाता ने मुंबई को दिया 158 रन का लक्ष्य

Updated: Sat, May 11 2024 22:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और नितीश राणा (Nitish Rana) की शानदार पारियों की मदद से 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर बनाया। यह मैच बारिश की वजह से 7:30 की जगह 9:15 बजे शुरू हुआ। इसके अलावा यह मैच बारिश के कारण 16-16 ओवर का करा गया। मुंबई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नुवान तुषारा की जगह रोहित शर्मा को खिलाया। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। नितीश राणा ने 23 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। वेंकटेश और राणा ने चौथे विकेट के लिए 37(24) रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। नितीश और रसेल ने 5वें विकेट के लिए 39 (23) रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। एक-एक विकेट तुषारा और अंशुल कंबोज को मिला। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़। 

Also Read: Live Score

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कार्तिकेय सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें